उत्तराखंड,हैरत में लोग,4000 रुपये किलो, बिक रहा इस गाय का घी ।

अक्सर बाजारों में और ग्रामीण क्षेत्रों में गाय का घी 400-500 रुपये किलो आसानी से मिल जाता है परन्तु क्या आपको पता है कि उत्तराखंड में एक ऐसी भी गाय है जिसका 1 किलो घी खरीदने के लिए आपको 4 हजार रुपये खर्च करने पढेंगे. जी हां बाजार में मिल रहे 400 रुपये किलो वाले घी की जगह बद्री नस्ल की गाय के घी के लिए आपको 10 गुना ज्यादा पैसे देने होंगे.
Spread the love