राजधानी में हत्या से सनसनी ,पुलिस प्रशासन जाँच में जुटी, जल्द खुलासे की उमीद।

हत्या से सनसनी।डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत सत्तिवाला गांव में एक व्यक्ति सरदार मल्कीत सिंह उम्र 62 साल की आज सुबह धारदार हत्यार से गला रेत कर हत्या कर दी गई ।
मामले की जानकारी आसपास के लोगो ने कोतवाली पुलिस को दी।
हत्या की घटना से क्षेत्र मे भय का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल राकेश गुसाई मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और घर को घेर कर जांच शुरू की। क्युकि घटना हत्या की थी तो तत्काल मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून निवेदीता कुकरेती भी घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
इसके बाद घटना स्थल पर खोजी कुत्ते के साथ फोरेंसिक जांच टीम को मौके पर बुलाया गया और हत्या के सुबूत जुटाये गये।
स्थानीय लोगो ने बताया की घटना मे एक महिला का हाथ है और घटना के बाद से उक्त महिला गायब है।
उधर एसएसपी निवेदीता कुकरेती ने बताया की घटना की जांच की जा रही है और जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।