श्रीनगर विधानसभा के लिए बड़ी खुशखबरी, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत घर-घर तक ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने की मुहिम ठान चुके हैं।

काफी लंबे समय से श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत कई दुर्गम गांव वालों ग्रामीणों की मांग हुई पूरी उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत घर-घर तक ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने की मुहिम ठान चुके हैं
अपने सोशल मीडिया अकाउंट में उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड एवं विधायक श्री नगर विधानसभा धन सिंह रावत ने अपने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा
हमारी विधान सभा में हर घर में नल और हर नल में जल योजना के तहत प्रत्येक घर में पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है, उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को गैस कनैक्शन दिया जा रहा है, हर गांव तक रोड पहुंचाने का उद्देश्य भी लगभग पूरा होने जा रहा है, हर घर में शौचालय की व्यवस्था की गई है ,प्रत्येक स्कूल को चटाई मुक्त किया गया है और हमारी विधानसभा डिजिटल बन सके इसके लिए जिओ कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिन गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी नहीं थी वहां के लिए 6 टावर स्वीकृत कराए हैं जिससे शिक्षा और रोजगार के साथ-साथ हर मां को देश – विदेश के किसी भी कोने में रहने वाले अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ बात करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या पैदा ना हो।।
इन 6 टावरों में पहला बिडोलस्यूं के शुक्र या मरोड़ा के मध्य में ,दूसरा टावर कण्डारस्यूं के खंड में, तीसरा टावर स्योली में,चौथा टावर टीला ,नौला या भैंसोडा़ ,पांचवा टावर नौगांव के मध्य छठवां टावर बाली कण्डारस्यूं के कालो और पटोटी गांव के मध्यम लगाये जायेंगे।।