ब्रेकिंग टिपरी मोड़ पर उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस दुर्घटना होने से बाल बाल बची।

टिपरी मोड़ पर उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस दुर्घटना होने से बाल बाल बची। बस में काफी सवारियां भरी हुई थी। निगम की यह बस देहरादून से घनसाली मयाली तिलवाड़ा जा रही थीं कि टिपरी बैंड पर दूसरी तेज रफ्तार बस को साइड देने के चक्कर मे नाली में जा गिरी । चालक की सूझ बूझ से बाल-बाल बचे सवारी। सवारियों पर कोई चोट नहीं आई हैं। सभी सवारी सुरक्षित हैं। चालक का कहना है कि टिपरी की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बस को बचाने के चक्कर मे हादसा हुआ।
Spread the love